Breaking News

ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी, नहीं पहुंचे अधिकारी

महराजगंज(ब्यूरो) सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परासखांड़ के भटोलिया कुटी पर जनहित संघर्ष समिति के तत्वावधान में चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा सभी चारों समस्याओं के निस्तारण के लिए जोरदार मांग उठाई। धरना को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर किया जा रहा आंदोलन सराहनीय है। जिला प्रशासन आंदोलन पर बैठे लोगों की मांगों पर गम्भीरता से विचार कर निस्तारण करें, नहीं तो गांव-गांव में जन जागरण कर आंदोलन को और भी बड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में केवलापुर खुर्द एवं परासखांड़ के लोग दुश्वारियों का सामना करते हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र जैन ने कहा कि तीन दिनों से धरना दे रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रहा है। केवलापुर खुर्द से चट्टा टोला से झुंगवा चौराहे तक जाने वाली सड़क कच्ची एवं गड्ढायुक्त है। केवलापुर खुर्द से परासखांड़ (जोगा टोला) की कच्ची सड़क से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चानकी घाट पुल पर जाने वाली सड़क में 20 मीटर जमीन वन विभाग की पड़ रही है। वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण को रोक दिया गया है। सड़क न बनने से नौतनवा-सदर ब्लाक के सैकड़ों गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। बागापार टोला कोदईपुर से विजयपुर तक के सड़क निर्माण में भारी शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने के संचालन जितेंद्र आर्य ने किया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव, कमलेश शर्मा, मधुबन मौर्य, शिवरतन मौर्य, हरीश आर्य, अंगद चौहान, उपेंद्र कुमार, उमेश पासवान, राजकुमार राय, गणेश चौहान, रामबचन चौहान, आदर्श मिश्रा, फुलबदन, इमरान, फिरोज, क्रांति साहनी, परमजीत वर्मा, गोली प्रसाद, विजय यादव, श्याम उपाध्याय, सीताराम यादव, शंभु यादव, मुख्तार, रिजवान, इब्राहिम, फकरे आलम, लौहर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला प्रभारी महराजगंज- सत्येन्द्र प्रताप यादव की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …