खबर कबरेज करने गये पत्रकार पर जानलेवा हमला

चौक(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी में खबर कवरेज करने गए पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।प्राप्त समाचार के अनुसार स्टार पब्लिक न्यूज़/जिज्ञासा न्यूज़ भारत अखबार के सवांददाता रईस आलम के ऊपर ग्राम सभा के निवासी  नईम पुत्र इब्राहिम, युसूफ पुत्र समसुद्दीन,इसराफिल पुत्र यूसुफ, जिब्रईल पुत्र यूसुफ,इजराइल पुत्र यूसुफ ने मिलकर धारधार हथियार लेकर दौड़ा कर हमला कर  घायल कर दिया। चौक थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है तहरीर मिली है मामला संज्ञान में है सभी आरोपी पकड़े जा चुके है।जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …