चौक(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी बीडीसी मो,जियाउलहक और सभी सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया गया और साथ ही साथ गांव वालों को भी वृक्षारोपण करने के लिए उत्साहित किया गया ताकि पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे।करीब 150 पैधे लगाकर पर्यावरण शुद्ध करने के लिए ग्रामवासियों व देशवासियों को संदेश भी दिया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी,बीडीसी,मो,जियाउलहक, नुरूलहोद,मुजफ्फर हुसैन, सिकन्दर बादशाह ,आदि लोग मौजूद रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News