सिंदुरिया (महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा टोला शितलापुर में रविवार की सुबह एक महिला ने नाती को लेकर टहलने के लिए लेकर निकली थी कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही आम लदी पिकअप ने ठोकर मार दिया जिससे वह महिला व उसका नाती भी गंभीर रूप से घायल हो गयी।ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार के कारण पिकअप पलट गया।महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये जहाँ पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू देवी पत्नी सुरेन्द्र तिवारी(45) निवासी ग्राम सभा पतरेंगवा टोला शीतलापुर जो मूलरूप से ग्राम सभा हरिहरपुर टोला अकटहवा निवासी हैं अपने नाती अभय तिवारी(5) के साथ रविवार की सुबह छह बजे
अपने घर से टहलने के लिये निकली थी। अभी वह घर से महज दस कदम ही चलीं थी तभी महराजगंज से सिंदुरिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने सामने से ठोकर मार दिया और ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार के कारण पिकअप सड़क के किनारे पलट गया। पिकअप की चपेट में आने से संजू एवं उनका नाती अभय गम्भीर रुप से घायल हो गये। हालत गम्भीर देख परिजनों ने संजू को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरो ने संजू को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुन परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।वही सिंदुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही इस सम्बंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी अजित कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Check Also
महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित
🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …
Star Public News Online Latest News