Breaking News

जनहित संघर्स समिति ने कार्यकर्तओं अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू *

सत्येंद्र प्रताप यादव जिला प्रभारी
महराजगंज।

महराजगंज(ब्यूरों) सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा परासखाड के भटोलिया कुटी पर समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जैन ने ग्रामीणों के साथ प्रमुख समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं सड़क को बनवाने की मांग को लेकर किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों से पहले कई बार शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब जबतक हमारी मांग मंजूर होगी, तबतक धरना-प्रदर्शन किया  रहेगा।
गांव में पिछले कई सालो से जर्जर सड़क पड़ी हुई है। सड़क जर्जर होने की वजह से आस-पड़ोस के गांववासी भी रास्ते से नहीं निकल पाते हैं। मंदिर में जमा हुए। काफी संख्या में ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जैन , सुरेश चंद्र साहनी जिला पंचायत सदस्य, पंकज गोयल , संदीप जायसवाल, सनी कुमार, गुलाबचंद उपेंद्र कुमार राजकुमार मुरारी, अंगद चौहान ग्राम प्रधान दीनानाथ गुप्ता ,डॉक्टर फूलचंद ,राजकुमार राव ,रामाज्ञा प्रसाद डॉक्टर दिनेश गुप्ता, संतराम चौधरी, चिन्नी मास्टर  , आदि ने कहना है कि पिछले कई सालों से सड़क की स्थिति बेहद खराब पड़ी हुई है। अफसरों से कई बार शिकायत की। लेकिन आजतक नहीं हुआ। सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक मांग नहीं सुनी जाएंगी, तब तक धरने से नहीं हटेंगे।

*हमारी प्रमुख मांगें*

*1*- केवलापुर खुर्द के चट्टा टोला से झुंगवा की कच्ची सड़क को पिच कराई जाए
*2*- केवलापुर खुर्द से परासखांड़ (जोगा टोला) की कच्ची सड़क को शीघ्र पिच कराई जाए
*3*- चानकी घाट पुल पर जाने वाली सड़क में 20 मीटर जमीन वन विभाग की पड़ रही है। वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण को रोक दिया गया है। इसे शीघ्र पिच कराई जाए
*4*- बागापार टोला कोदईपुर से विजयपुर तक के सड़क निर्माण में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाएं….

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …