Breaking News

*पुल निर्माण में ठेकेदारों ने किया पैसे का बंदरबांट 2 साल से पुल रहा अधूरा*

ठूठीबारी(महराजगंज )कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा से चैनपुर मेन मार्ग पर पिछले दिनों पूल ध्वस्त हो गया।बगल में अर्धनिर्मित पूल  ठेकेदार और विभाग के भ्रष्टाचार के भेट चढ़ चुका है योगी सरकार में ठेकेदार अधिकारी और विधायक जनता के विकास के लिए आया धन में लूट मची है..कॉंग्रेस एव किसान नेता अध्यक्ष- भारतीय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों और सहयोगियों के साथ जल सत्याग्रह किया प्रशासन और सरकार के ख़िलाफ़ मुर्दाबाद, पुल निर्माण ठेकेदार के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया किसान नेता ने कहा अर्धनिर्मित पूल प्रशासन सरकार जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराए तीन सालों से पूल आखिर अभी तक क्यों नहीं बन पाया जिम्मेदारों और ठेकेदार के ऊपर भी प्रशासन कार्यवाहि करे और एक हफ्ते के अंदर पुल निर्माण चालू किया जाय नहीं तो ग्रामीणों को लेकर गांधीवादी सत्याग्रह किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ मे सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद कन्नौजिया, विपिन तिवारी,मंगरू, गोरख साहनी,  मोतीचद  भारती, रामा भारती ,जितेंद्र भारती, दिलीप मौर्य, ध्रुव नारायण ओझा, नन्हे यादव, लाल बचन यादव, राजन गुप्ता, मोहम्मद आलम, घर भरन भारती आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …