औरेया(ब्यूरो) बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत चकवाखुर्द गांव में अपने ही खेत पर सो रहे अनिल बाथम उम्र लगभग 40 वर्षीय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। ग्राम वासियों के अनुसार मृतक अनिल बाथम सीधे स्वभाव के एक भूमिहीन किसान थे।किसी से भी उनकी कोई रंजिश नहीं थी, वे यह खेत बटाई पर लिये हुये थे। बुधवार देर रात गांव में 2 शादियां भी थीं, जिनके शोर में किसी को कोई आवाज भी नहीं सुनाई दी। मृतक अनिल अपने पीछे परिवार में चार बच्चे व पत्नी छोड़ गये हैं। जिनमें एक नाबालिग बेटी व एक पुत्र जन्म से ही विकलांग है।घटना के बात पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने इस परिवार की आर्थिक मदद की सरकार से गुहार लगाई है। घटना स्थल पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, थाना प्रभारी मो. हामिद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने मामले में जांत-पड़ताल शुरू कर दी है।
जिला प्रभारी औरेया-देव् दत्त तिवारी की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News