*नम आॕंखों से की गई उपनिरिक्षक को विदाई*

ठूठीबारी (महराजगज):-ठूठीबारी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रोहित यादव की विदाई की गई। बताते चले
की विगत 19 जून को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा चलाये गये तबादला एक्सप्रेस में उनि रोहित यादव को चौकी प्रभारी जखिरा थाना घुघली की जिम्मेदारी दी गयी।ठूठीबारी कोतवाली अन्तर्गत गडौ़रा हल्के का दायित्व सौंपा गया था उनके कार्यप्रणाली से जनता काफी प्रभावित थी जिसके फलस्वरूप आज उनकी विदाई करते वक्त क्या आम क्या खास सबके आंख नम थी। इस दौरान रामप्रवेश यादव , जितेन्द्र पाण्डेय , समाजसेवी सतीश निगम , अमरनाथ गौड़, राकेश यादव , विमलेश यादव , उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र गौड़ , रोहित मौर्य आदि मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …