कोतवाली मे जमा शस्त्र धारक अपने शस्त्र तत्काल ले जाये-प्रभारी निरीक्षक

*कोतवाली मे जमा शस्त्र धारक अपने शस्त्र तत्काल ले जाये-प्रभारी निरीक्ष*

*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया है कि थाना कोतवाली मे सभी शस्त्र धारको को सूचित किया जाता है कि जिन शस्त्र धारको के लाइसेंसी शस्त्र थाना कोंच मे जमा है वह अपने अपने शस्त्र तत्काल प्राप्त कर ले।

जिला प्रभारी जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …