ठूठीबारी(महराजगंज):- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी को लेकर पुलिस के नाक में दम करने वाला शातिर चोर अवैध तमंचा , एक जिंदा 315 बोर कारतूस और बाइक के साथ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।जानकारी के मुताबिक-ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रम बहादुर सिंह, धनंजय सिंह, डिंपल प्रसाद पटवा, मैं फोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान पर थे तभी एक बाइक सवार जाते हुए दिखाई दिया उसको रोका गया लेकिन नहीं रुका तब जाकर पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया जांच के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक सुपर स्प्लेंडर गाड़ी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम कन्हैया हरिजन पुत्र हरिराम निवासी सरुवा टिकर थाना नवल परासी जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल बताया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 69/ 2021 धारा 325 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
ठूठीबारी सवांददादा – महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News