एसडीएम व औषधि निरीक्षक के संयुक्त छापेमारी में सबया की दो मेडिकल स्टोर सीज, दो गिरफ्तार*

चिउटहां(महराजगंज):-कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया ढाला स्थित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम प्रमोद कुमार और औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक ने संयुक्त रूप से सोमवार को छापा मारा। इस दौरान इन्होंने कार्रवाई करते हुए दोनों मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सबया ढाला पर बगैर लाइसेंस के दो मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा। उक्त सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में दोनों मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। जिस दौरान दोनों मेडिकल से करीब दो लाख रुपये की दवाएं पाई गई। जिस मामलें में दोनों मेडिकल स्टोर को सीज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी उमेश शर्मा ने कहा कि औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक से तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

चिउटहां से संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …