फरेंदा(महराजगंज)-विकास खण्ड फरेंदा के क्षेत्र के परासखांड़ बैकुंठपुर मार्ग से होकर कई गाँव एवं विश्वंभर भारत गैस एजेंसी, माता कौशिल्या एच पी गैस एजेंसी, अमृतलाल डी सी महाविद्यालय, अभिनव विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज एवं एन एच 29 नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली एकमात्र पक्की सड़क की हालत कच्ची सड़कों की तरह हो गई है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवगमन मे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है यह रोड पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है पिछला बारिश का मौसम भी लोगों ने जैसे तैसे काटा था और वही हालात अभी तक बनी है इसलिए नूरमोहम्मद, जैस मोहम्मद, सुधई चौहान, सूर्यभान, महेंद्र, श्रवण यादव, करन, प्रदीप, एवं कुलदीप और तमाम लोगों की अगुवाई में अनूप कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत करते हुए सड़क की मरम्मत की मांग की है।
फरेंदा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News