प्रतिभा निखार हेतु “प्रोडक्शन हाउस” और “स्मारिका” शुरू करेगा फेस्टिवल*

कोंच(जालौन)* देश का अनोखा कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल आगामी पांच से ग्यारह जुलाई को आयोजित किया जाएगा फेस्टिवल द्वारा फिल्म फेस्टिवल का प्रोडक्शन हाउस एवं स्मारिका की शुरुआत भी की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि बहुत सी प्रतिभा ये सिनेमा क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रखरता के साथ लाना चाहती लेकि न सही जानकारी एवं प्लेटफॉर्म की कमी के चलते कभी कभी वह धोखा धड़ी का भी शिकार हो जाती है लोगों के सुझावों पर फेस्टिवल द्वारा प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का फैसला किया गया है जिससे इसके द्वारा लघु फिल्में, लघु शो इत्यादि का निर्माण कर ओ टी टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से नवोदित प्रतिभाओं की प्रतिभाओं को एक उड़ान दी जा सके उन्होंने बता या कि कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के शुरू होने वाले प्रोडक्शन हाउस की रीतियों नीति यों का निर्माण कर साकार रूप प्रदान करने सहित अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाहन कलर्स के शो द खतरा खतरा की प्रतिभागी व भोजपुरी फ़िल्म की अभि नेत्री उरई निवासी अंशिता बुधौलिया संभालेगी
पारस ने बताया कि बहुत से नवोदित रचनाकारों की फेस्टिवल को लेकर यह भी जिज्ञासा थी कि उनकी लिखी स्टोरी कहा नियों को भी फेस्टिवल में प्रतिभाग मिले उन सभी की जिज्ञासाओं को देखते हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने अप नी वार्षिक ई स्मारिका भी निकालने का फैसला लिया है। स्मारिका के माध्यम से यह भी प्रयास होगा कि नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों के बीच की दूरियां पाट उनके बीच संवाद भी स्थापित कराया जाये जिससे नवोदित रचनाकारों की लेखनी में बेहतर निख रता आ सके स्मारिका को लेकर तमाम जिम्मेदा रियों का निर्वाहन कनाडा की पत्रिका सहित विभि न्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाली कोंच की नवो दित रचनाकार रौली मिश्रा संभालेगी पारस ने बताया कि यह फेस्टिवल आप सबका है इसलिए आपके सुझाव न सिर्फ फेस्टिवल को और भव्य बनाने का कार्य करते बल्कि हम सभी को हौसला भी प्रदान करते है गौरतलब है कि फेस्टि वल को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए नए प्रयोग अमल में लाए जा रहे है।

जिला प्रभारी जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …