Breaking News

धारा 452 323 504 506 और 34 मे मुकदमा लिखा

*कोंच(जालौन)* कोतवाली मे तहरीर देते हुये कुशेष कुमार पुत्र रामलखन निबासी ग्राम दिरावटी ने बताया है कि घटना दिनांक 19 जून की है जब वह अपने घर पर था तभी गोविंद सिंह पुत्र विजय सिंह सुरेन्द सिंह पुत्र रामदास वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामसहाय विक्रम सिंह पुत्र माधौ सिंह सुरेन्द सिंह पुत्र ठाकुरदास आदि ने एक राय होकर लाठी डंडों कुल्हाड़ी व लायसेंसी बंदूक से लैस होकर मेरे घर के अंदर घुसकर मेरे व मेरी मां फुल्लन देवी को माँ बहिन की गालियां दी तथा मारपीट करदी है शोर गुल पर बचाने के लिये सजंय पुत्र गुलाब सिंह प्रमोद पुत्र शालिग्राम आये उनके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट करके जान से मारने की देते हुये भाग गये ओर फायर करके भाग गये
है इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 323 452 504 506 और 34 आई पी सी मे दर्ज कर लिया है।

जिला प्रभारी जालौन -पवन कुमार राठौर की फोटो

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …