
ठूठीबारी महराजगंज।
आवांटित जिलों का भ्रमण कर रहे है जिसके निमित् महराजगंज के नोडल अधिकारी मेरठ जोन के डी आई जी चंद्रप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सजवांन के साथ कोतवाली ठूठीबारी का शुक्रवार को दौरा किया । और भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी से थाना क्षेत्र की स्तिथि की जानकारी व 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले रामलला के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया!
मौके पर एस आई वीरेंद्र सिंह, रोहित यादव,व थाने के आरक्षी मौजूद रहे!
*संवाददाता श्याम निगम*
Star Public News Online Latest News