*ब्रेकिंग न्यूज़: जीले में चार कोरोना मरीज की पुष्टि*

महराजगंज:- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 2 जून प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार जांच में 4 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाये गये मरीज गणेशपुर घुघुली, गड़ौरा निचलौल,कोणवल परतावल, सोनबरसा पनियारा के निवासी है, जिसे इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 46 हो गई है तथा कुल कोरोना मामले 77 हो गए है।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …