चौक–महराजगंज— चौक थाना क्षेत्र के ग्राम नक्शा बक्शा के वन ग्राम 28 नर्सरी निवासी रोहित शर्मा पुत्र कपिल देव के तहरीर पर सोमवार को चौक पुलिस ने लड़की भगाने के आरोप में चार आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2019में नाबालिग लड़की को गाँव का ही एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया था जबकि पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही थी कोर्ट का निर्देश आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी इस क्रम में थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया की मुखबिर की सुचना पर सोमवार को चार आरोपितो शिशमन,राजकुमार,फुलकेसा एवं किरण को आईपीसी की धारा 363,366,एवं506 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
*संवाददाता- सुशान्त कुमार*
 Star Public News Online Latest News
Star Public News Online Latest News
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					