*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी का शव का संदिग्ध हाल में उनके कमरे में मिला। लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।*
*पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। घुटने पर चोट का निशान होना बताया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है।*
*भिटौली पशु अस्पताल में ऊपर कमरे में प्रभारी चिकित्साधिकारी व शिकारपुर पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास मिश्रा (55) का शव कमरे में लोवर व टीशर्ट पहने तख्ते के नीचे मिला। टीशर्ट तख्त में फंसा था। उनके बाएं घुटने पर चोट के निशान थे। मेज पर कुछ खाली बोतल मिला। उनका एक मकान गोरखपुर के मिलिनियम सिटी राप्तीनगर में है। वह मूलतः गोरखपुर के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले थे।*
*सोमवार से वह भिटौली अस्पताल में रात में रह रहे थे। बुधवार की सुबह बाहर हैदरगंज निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजाराम मौर्य अस्पताल आए। उन्होंने बताया कि आवाज देने पर डॉक्टर साहब नहीं बोले तो ऊपर गया। वहां कमरा खुला हुआ था। उनका शव तख्त के नीचे गिरा था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी।*
*इसके परिजनों के साथ चिकित्साधिकारी की पत्नी बीना मिश्रा पहुंची। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।*
Star Public News Online Latest News