स्टार पब्लिक न्यूज़/लक्ष्मीपुर
मंगलवार की शाम को ही अचानक मौसम का परिवर्तन किसानो के लिए बड़ी मुसीबत बन गयी है। और देखते ही देखते काले बादल छा गए। तेज हवाओं बारिश के साथ ओले भी पड़े। जिससे किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर जाने से किसान भी परेशान हो गये है।बारिश से मौसम थोड़ा सुहाना जरूर हुआ। लेकिन खेती किसानी के लिहाज से मौसम बुरा साबित हो रहा है।
ठूठीबारी, गड़ौरा, लक्ष्मीपुर,समेत कई आसपास के गावों में तेज हवाओं के साथ ओल गिरने व बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
वही किसानों का कहना है कि बारिश के साथ ओले गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गए व दाने भी झड़ गए है जिससे किसान परेशान हो गए है ।