महराजगंज: जी.एस.वी.एस. के होनहार छात्र ने राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान जिज्ञासा कार्यक्रम में 5वां स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान

संवाददाता- किशन गुप्ता

महराजगंज गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले साजिद खान ने लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान जिज्ञासा कार्यक्रम में कड़ी मेहनत करके पूरे भारत मे 5वां स्थान प्राप्त कर जिले के साथ साथ अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। हम आपको बता दें कि साजिद खान गांव सड्डीहा पोस्ट महुअवाँ के निवासी है। जो जनपद में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज(जीएसवीएस) के कक्षा 11th के छात्र है। वहीं जीएसवीएस विद्यालय के समस्त अध्यापकों व बच्चों में खुशी की लहर दौड़ी है। अध्यापकों का कहना है कि साजिद खान बहुत ही नेक व कुछ कर दिखाने की क्षमता रखता है। साजिद ने समस्त भारत मे 5वां स्थान लाकर विद्यालय परिवार के साथ समस्त जिले का मान बढ़ाया है।

Check Also

नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई

🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …