मिठौरा ब्लॉक के ग्राम ग्रामसभा परसामीर के ग्राम प्रधान हरिलाल चौधरी ने ग्राम सभा में विद्युत पोल लगवाने की मांग विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से की।पत्रक में अवगत कराया कि ग्रामसभा परसामीर में पांच टोले है। जिसमें शिवलालपुर ,बलिया टोला, बारी टोला, बक्शीपुर टोला एवं बड़का टोला प्रमुख हैं। इन सभी टोला में 37 विद्युत पोल की आवश्यकता है। विद्युत पोल ना होने के कारण आज भी ग्राम सभा के लोग बिजली से वंचित। उन्होंने विद्युत पोल लगाने वाले ठेकेदारों पर आरोप लगाया की ठेकेदार की मनमाने रवैये के कारण 35 विद्युत पोल नहीं लग पाया।ग्राम प्रधान ने जल्द से जल्द ग्राम सभा के समस्त विद्युत पोल लगवाने की मांग की।
Check Also
चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …