दो बाइक की टक्कर में चार घायल, दो जिला अस्पताल रेफर

मिठौरा बाजार, महराजगंज-

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुकुवार की दोपहर 11 बजे दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में चार लोग घैयल हो गए, 28 वर्षीय युवक घायल हो गया, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया, जहां से स्थिति गंभीर होता देख दो को जिला अस्पताल डाक्टरों ने रेफर कर दिया गया।
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम ओबरी निवासी शिवपूजन यादव पुत्र टुनटुन यादव 20 वर्ष एवं राहुल गौंड़ पुत्र शैलेस गौंड़ निचलौल की ओर से आ रहे थे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर गेट के समीप चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओबरी निवासी निवासी नवमीनाथ पुत्र रामवृक्ष 50 एवं गीता देवी पत्नी नवमीनाथ 45 वर्ष को सामने से टक्कर मार दिया, जिससे दोनो ही बाइक सवार गिरकर चारों लोग घायल हो गए, घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए राहुल गौंड़ एवं गीता देवी को जिला अस्पताल डाक्टरों ने रेफर कर दिया।

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …