*एसएसबी जवानों के साथ मटर तस्करों की झड़प, ये था मामला*


*महराजगंज की एसएसबी झुलनीपुर की टीम ने गुरुवार को निचलौल मंडी के पास कनैडियन मटर लादकर भेजे जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। इससे बौखलाए तस्करों के गिरोह ने एसएसबी जवानों के साथ ओड़वलिया में झड़प कर ली। एसएसबी ने पकड़े गए ट्रक को कस्टम कार्यालय निचलौल पहुंचाया और इसकी सूचना कस्टम निचलौल व ठूठीबारी के साथ ठूठीबारी पुलिस कोदी। फिर तीनों की संयुक्त टीम ने गड़ौरा व ठूठीबारी सहित राजाबारी में तस्करों द्वारा बनाए गए गोदामों पर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी देर शाम तक चलती रही।*

*एक ट्रक पर कनैडियन मटर व काली मिर्च लादकर भेजे जाने की सूचना पर एसएसबी झुलनीपुर की टीम ने एक ट्रक का पीछा किया। ट्रक को निचलौल मंडी के पास एसएसबी ने पकड़ लिया। इसी बीच बार्डर क्षेत्र के तस्करों का गिरोह वहां मौके पर आ गया। तस्करों ने ट्रक पकड़े जाने पर विरोध जताते हुए झड़प कर ली। फिर भी एसएसबी ने पकड़े गए ट्रक को कस्टम निचलौल तक पहुंचा दिया। एसएसबी जवानों ने जब ट्रक चालक से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो ट्रक चालक ने बताया कि राजाबारी पुल के पास गोदाम से मटर लोड किया गया है। इसके बाद छापेमारी शुरू हुई, जिसमें राजाबारी पुल के पास एक गोदाम से पांच ट्रक कनैडियन मटर पकड़े जाने की सूचना है।*

कस्टम अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ट्रक पर लदी मटर व छापेमारी में पकड़ी गई मटर के बोरियों की गिनती की जा रही है। गिनती के बाद ही पूरी सूचना दी जाएगी। टीम में निचलौल कस्टम इंस्पेक्टर विकास रंजन, ठूठीबारी एसएसबी के इंचार्ज कुलदीप कुमार, बरगदवां एसएसबी के इंचार्ज विश्वदीपक त्रिपाठी, ठूठीबारी कोतवाली के एसआई अशोक कुमार आदि शामिल रहे।
*बलिया भेजने के लिए लोड की गई थी मटर*
एसएसबी झुलनीपुर की टीम ने जिस ट्रक को सुबह पकड़ा है, उस पर राजाबारी के गोदाम से कनैडियन मटर लादकर बलिया भेजने की तैयारी थी। ट्रक पर मध्य प्रदेश का नम्बर लिखा हुआ है। चालक के मुताबिक ट्रक मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। चालक ने बताया कि बलिया भेजने के लिए राजाबारी से ट्रक की बुकिंग की गई है।************************************

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …