*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली /नेपाल*
*दुर्घटनास्थल पर जुटी भीड़*
*महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। ओवरब्रिज के पास घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे जा गिरी।*

*घटना में बस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।*
वहीं बस चालक व कंडक्टर अपनी जान बचाकर घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों की मदद करने और आगे की जांच में जुट गई। बताया गया कि प्राइवेट बस में कुल आठ सवारी मौजूद थे। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे सोनौली कस्बे से आठ सवारियों को लेकर बस लखनऊ के लिए जा रही थी।
मोहनपुर गांव के सामने बने ओवरब्रिज पर चढ़ने से पहले घने कोहरे के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस संबंध में पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। बस में कुल आठ लोग सवार थे। जिसमें चार लोग घायल हैं। जिनका इलाज सीएचीसी में चल रहा है l तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।*****************************************
Star Public News Online Latest News