महराजगंज: मानवाधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता ने पूर्व जिलाधिकारी व एडीएम के खिलाफ भेजा लीगल नोटिस

संवाददाता- किशन गुप्ता

महराजगंज: सिविल कोर्ट जनपद महाराजगंज के अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने महाराजगंज जनपद के पूर्व व जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व Aडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल.. के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है

गौरतलब है कि महाराजगंज जिले के रोडवेज बस स्टेशन के पास गिट्टी भरी ट्रक पलट गई थी जिसके अंदर एक व्यक्ति दबकर मर गया था

जिला प्रशासन ने घटना के दिन ही यह क्लियर कर दिया था कि मौलवी में कोई दवा नहीं है बाद में पता चला कि मलबे के अंदर एक व्यक्ति दबा हुआ मिला जिसकी सांसें उखड़ चुकी थी इसी घटना से आहत होकर अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे ने पूर्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से इस घटना की शिकायत भी की थी. गौरतलब है कि अगर उसी दिन मलवा हटा दिया गया होता तो यह नौबत नहीं आती यह सरासर मानव वध का मामला प्रतीत होता है इसी को लेकर अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता ने संबंधित प्रशासन के मुखिया व एडीएम के खिलाफ लीगल नोटिस प्रेषित किया है।

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …