देश भर में गुरुवार को करवा चौथ मनाया जा रहा है. घरों की छत से लेकर धार्मिक स्थलों पर पति-पत्नी बाहर निकलकर चांद के दीदार का किया. वहीं, कई जगह बादलों के होने के कारण चांद नहीं दिखा.
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*करवा चौथ: खत्म हुआ इंतजार, सुहागिनों ने किया चांद का दीदारकरवा चौथ के*
*देश भर में गुरुवार को करवा चौथ मनाया जा रहा है. घरों की छत से लेकर धार्मिक* स्थलों पर पति-पत्नी बाहर निकलकर चांद के दीदार का किया. वहीं, कई जगह बादलों के होने के कारण चांद नहीं दिखा. जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रात 8.16 बजे चांद का दीदार हुआ. वहीं, दिल्ली से सटे इलाकों में भी लगभग इस समय चांद देखा गया*.********

*बता दें कि इस त्योहार पर पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी इस दिन निर्जला उपवास रखती है. वह रात को चांद का दीदार करने के बाद ही कुछ ग्रहण करती है. व्रत में दिनभर भूखी-प्यासी रहने वाली महिलाओं को शाम के वक्त बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है.***
*दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर चांद के निकलने का समय तय है. जैसे नोएडा में 8:16 बजे, लखनऊ में 8:16 बजे, वाराणसी में 8:16 बजे, कानपुर में 8:16 बजे, गोरखपुर में 8:16 बजे और इलाहबाद में 8:16 बजे चांद के दिखने की संभावना है.*************
*इस दिन महिलाएं देर रात तक हाथ में छलनी और पूजा की थाली थामें चांद का दीदार करती हैं और फिर अपना व्रत तोड़ती हैं.***********************************
Star Public News Online Latest News