*कुशीनगर :- हाटा कोतवाली में आज दैनिक अखबार के पत्रकार की गला रेत कर हत्या*

*रिपोर्टर रतन.गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*कुशीनगर में हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया टोला बनटोलवा निवासी एक पत्रकार की सुबह आठ बजे दुबौली गांव के किनारे सुनसान जगह पर अज्ञात बदमाशो ने गला रेत कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। हत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।*

 हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया टोला बनटोलवा निवासी आज पत्रकार राधेश्याम शर्मा उम्र 55 वर्ष एक निजी विद्यालय में शिक्षक भी थे। वह रोज की भांति सुबह आठ बजे घर से सोहसा पट्टी गौसी स्थित अंजुमन बालिका इंटर कालेज में पढाने जा रहे थे। वह अभी दुबौली गांव के किनारे सुनसान जगह पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाये अज्ञात बदमाशो ने पत्रकार श्री शर्मा की बाइक रोक गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गये।

*खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों व सगे संबधियों को दिया। दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच हाटा कोतवाली पुलिस व एसपी विनोद कुमार मिश्र ने घटना का जायजा लिया। एसपी ने शीघ्र हत्या का खुलासा करने का भरोसा दिया।************************************

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …