*ठूठीबारी के माँ दुर्गा जी मूर्ति विसर्जन में धूम मचाया बजरंगदल*

*स्टार पब्लिक न्यूज़/ठूठीबारी*

ठूठीबारी(महराजगंज):- आज जहा पूरे भारत मे नवरात्रि की धूम मची थी वही नवरात्रि समाप्ति के बाद माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान माँ के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है


जनपद महराजगंज स्तिथ ठूठीबारी क्षेत्र में आज मूर्ति विसर्जन के दौरान ठूठीबारी ग्राम इकाई विश्व हिन्दू परिषद / बजरंगदल के द्वारा भव्य बिसर्जन देखने को मिला

 जिसमे बजरंगदल के द्वारा महावीर अखाड़े का आयोजन किया गया और पडरौना से आये अखाड़े के कलाकारों ने बहुत ही सुंदर कला का प्रदर्शन किया जिसके लिए श्री दुर्गा मंदिर दुर्गा पूजा समिति और बजरंगदल के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद से
प्रखर खंड अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल,राजू मध्देसिया बजरंगदल अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष किशन मध्देसिया, ब्लोपासन प्रमुख रवि रौनियार,सहसंयोजक शिवराम,सेना प्रमुख जसवंतराज जयसवाल, सत्संग प्रमुख बजरंगी निगम,विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख बलराम पाठक ,गोलू,सोनू निगम, हृदेश वर्मा,रूपेश,दीपक,सूरज अन्य बजरंगदल सदस्य और साथ ही स्थानीय कोतवाली से इंस्पेक्टर छोटेलाल जी अशोक कुमार जी और समस्त प्रशासन का भी सहयोग मिला जिससे बहूत ही शांति ढंग से बिसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

*रिपोर्ट*
*बजरंगी निगम,महेश निगम*

Check Also

गन्ने के खेत में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, चार भाइयों की एकलौती बहन थी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ाया टोला गेठियहवा में …