युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी, दोस्त पर हत्या का आरोप

महराजगंज।चौक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव निवासी युवक गौतम गुप्ता का शव बुधवार को तीसरे दिन पड़री कला गांव के कब्रिस्तान के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।मृतक के बड़े भाई फणीन्द्र गुप्त ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे गौतम का एक दोस्त घर आया था और उसे अपने साथ ले गया। गौतम पेशे से ट्रक चालक था और उसी ट्रक पर उसका दोस्त भी काम करता था। परिजनों को लगा कि वह ट्रक लेकर गया होगा, लेकिन दो दिन तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई।बुधवार सुबह करीब आठ बजे गौतम का शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने गौतम के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।

संवाददाता- श्रवण कुमार वर्मा और मुजम्मिल की रिपोर्ट

Check Also

पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महराजगंज में हर्ष, विधायक आवास पर मनाई खुशी

🔊 Listen to this महराजगंज।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता …