Breaking News

पांच माह से मानदेय न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

सिंदूरिया(महराजगंज)विकास खण्ड सदर के ग्राम रोजगार सेवकों ने सदर विकासखंड पर मानदेय न मिलने पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा ग्राम रोजगार सेवकों का कहना है कि उन्हें अगस्त 2025 से अब तक कुल पाँच माह का मानदेय नहीं मिला है, जिससे उनके सामने जीवनयापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार को विकास खण्ड परिसर में एकत्रित होकर ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की है। ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि अल्प मानदेय पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए लगातार पाँच माह तक भुगतान न होना अत्यंत पीड़ादायक है। मानदेय न मिलने के कारण उनके बच्चों की स्कूल फीस, घर का किराया, राशन तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि दीपावली, दशहरा एवं महापर्व छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी बिना मानदेय के गुजर गए, जिससे उनके परिवारों को भारी मानसिक और आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ा रहा है। कई रोजगार सेवक कर्ज लेने को मजबूर हो गए हैं, जबकि कुछ के घरों में आर्थिक तंगी के कारण आवश्यक खर्च भी रुक गए हैं। ग्राम रोजगार सेवकों ने जब जिला प्रशासन से संपर्क किया, तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि भुगतान लखनऊ स्तर से होना है।, संगठन के जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद ने कहा कि मानदेय भुगतान को लेकर बार-बार शासन को पत्र लिखे गए, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र ही बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो ग्राम रोजगार सेवक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान धर्मेंद्र पासवान, जितेंद्र, अयोध्या वर्मा, मदन, संतोष गुप्ता, चिन्नु प्रसाद, सीमा पांडेय, रमेश सिंह, बाबूराम, सर्वेश मद्देशिया, प्रमोद, सुरेश निषाद, कमलेश, मनोज, धीरेन्द्र, अमरनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

दुबई में बागापार के युवक की मौत, एम्बुलेंस से गांव पहुंचा शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला बरईठवा गांव निवासी …