झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार -महराजगंज मार्ग पर रामपुर बुजुर्ग में स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात 8 बजे मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दंपती कंबाइन मशीन के चपेट में आने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पत्नी को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार निवासी अनवर का बेटा सलमान मुंबई से कमाकर घर वापस आ रहा था। ज्यादा रात होने के कारण महराजगंज से बागापार के लिए कोई सवारी न मिलने पर अनवर पत्नी सदीकून निशा के साथ बाइक से ही बेटे को लेने महराजगंज बस स्टैंड निकल गए। वे अभी रामपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि उनकी बाइक एक कंबाइन मशीन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अस्पताल भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने सदीकून निशा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अनवर का उपचार चल रहा है। अनवर के चाचा अमजद अली में बताया कि घायल अनवर के बताने पर ज्ञात हुआ है कि उनकी बाइक कंबाइन मशीन से टकरा गई थी। इधर दुर्घटना की खबर बागापार गांव में आग की तरह फैल गई। स्वजन के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा। बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि सदीकून निशा के मृत्यु की सूचना अभी-अभी जिला अस्पताल से मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News