अन्नपूर्णा भवन बना पशुओं का ठिकाना, मनरेगा पार्क अधूरा – लाखों खर्च फिर भी खंडहर जैसे हालात
सिंदुरिया (महराजगंज)मिठौरा क्षेत्र की ग्राम सभा बसवार में विकास कार्यों की बदहाली और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 2400 की आबादी वाले इस गांव में सफाई, जल निकासी और सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति बेहद दयनीय है।गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं और जगह-जगह जलजमाव से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। कीचड़ और दुर्गंध के बीच ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सफाईकर्मी महीनों से गांव में नहीं आए, जिससे कूड़े के ढेर और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। न तो केंद्रों की सफाई होती है और न ही बच्चों को समय पर पोषाहार मिलता है। ग्रामीणों के अनुसार केंद्र सिर्फ औपचारिकता तक सीमित हैं।गांव में बना अन्नपूर्णा भवन भी उपेक्षा का शिकार है। भवन में अब आवारा पशुओं और बकरियों का डेरा है। ग्रामीणों को राशन लेने के लिए मजबूरन कोटेदार के घर जाना पड़ता है।मनरेगा के तहत बनाया जा रहा पार्क भी अधूरा पड़ा है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद पार्क की स्थिति खंडहर जैसी हो गई है। गेट दीवार के सहारे टिका है, अंदर पुआल रखा दिखाई देता है और कहीं कोई रखरखाव नहीं है।ग्रामीण रामाज्ञा, झिनक, सधई, श्रीराम, बृजेश, पहू, रामसेवक, नाथू, देवीदीन सहित कई लोगों का कहना है कि पंचायत में सफाई और निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हैं।इस संबंध में मिठौरा खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है, लेकिन जल्द ही स्थलीय निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News