विद्यालय परिसर में अश्लील गानों पर डांस, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

महराजगंज। विकास खंड निचलौल क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चरभरिया में विद्यालय बंद होने के बाद शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में डीजे लगाकर कुछ लोगों द्वारा अश्लील गानों पर डांस किया गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान विद्यालय का माहौल पूरी तरह मनोरंजन स्थल में तब्दील हो गया, जबकि यह स्थान बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने के लिए जाना जाता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय परिसर में इस तरह की गतिविधि होना शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर करता है।इस सम्बन्ध बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

चोरी की दो एलईडी टीवी के साथ एक चोर गिरफ्तार, जेल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा खास और बागापार के …