आशा कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

महराजगंज।प्रदेशभर में आशा कार्यकत्रियों और आशा संगिनियों ने अपने लंबित मानदेय भुगतान, निर्धारित वेतनमान और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।आशा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 1 नवम्बर से यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसी क्रम में महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉकों की आशा कार्यकत्रियां अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठक कर कार्य बहिष्कार कर रही हैं। आशा कार्यकत्री एसोसिएशन महाराजगंज की जिलाध्यक्ष श्रीमती जमीरून निशा ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आशा बहनों ने प्रसव कार्य को छोड़कर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी महाराजगंज को लिखित सूचना पहले ही दी जा चुकी है।आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि उन्हें लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं मिला है और मानदेय भी पर्याप्त नहीं है। राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त होगी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य बहिष्कार के चलते सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं पर आंशिक प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

चोरी की दो एलईडी टीवी के साथ एक चोर गिरफ्तार, जेल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा खास और बागापार के …