महराजगंज ।नगर के टेढ़वा कुटी इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी अस्पताल के कर्मचारी का शव किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान गोंडा जिले के रहने वाले महेश यादव (28 वर्ष) पुत्र रामरूप के रूप में हुई है, जो एक निजी मेडिकल संस्थान में डायलिसिस तकनीशियन के रूप में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब महेश अस्पताल नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया। फोन न उठने पर साथी कर्मचारी उनके किराए के कमरे पर पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए — महेश यादव का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क में है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News