प्रधानाध्यापिका पर स्कूल का राशन बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा

महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ़ महेशपुर में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को छुट्टी के दिन जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका पर ग्रामीणों ने स्कूल का राशन बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों के अनुसार,प्रधानाध्यापिका विद्यालय का भंडार कक्ष खोलकर किसी व्यक्ति को चावल की बोरियां बेच रही थीं। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से बोरियां लेकर जा रहे थे, जिन्हें मेजपोश से ढक रखा गया था। जब ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की तो युवकों ने धक्का-मुक्की कर दी और भाग निकले। इस घटना में धर्मेंद्र नामक युवक घायल हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रधानाध्यापिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।ग्रामीण धर्मेंद्र, करण, रामाशीष, गोलू, अंकुश, बादल, दुर्विजय और रामसजीवन सहित अन्य ने बताया कि यह पहली बार नहीं है  प्रधानाध्यापिका पर पहले भी विद्यालय की सामग्री बेचने और लापरवाही के आरोप लग चुके हैं।ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े जाने के बाद प्रधानाध्यापिका ने पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि “मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल ग्रामीणों का आक्रोश जारी है और वे शिक्षा विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट।

Check Also

चोरी की दो एलईडी टीवी के साथ एक चोर गिरफ्तार, जेल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा खास और बागापार के …