महराजगंज।नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 15 और वार्ड नंबर 5 शिवाजी नगर में इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन भव्यता और आकर्षकता के साथ सम्पन्न हुआ। छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था — रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और जगमगाती लाइटों से पूरा परिसर रोशनी से नहा उठा।
श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ छठ मइया की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर बांस के सूप में प्रसाद और फल रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चौक थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे। पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने भी घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से रोशनी, सफाई, पेयजल और सुरक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी।बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में छठ पर्व को लेकर उत्साह का वातावरण था। स्थानीय लोगों और युवाओं ने मिलकर घाट की सजावट और सफाई में अहम भूमिका निभाई। वार्ड नंबर 15 का यह छठ घाट पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहाँ श्रद्धा, आस्था और सामूहिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News