सिंदूरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुजहना बुजुर्ग गांव में दिवाली की रात खुशियों का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब एक गरीब परिवार का आशियाना आग की लपटों में जलकर राख हो गया। रविवार की रात यह हादसा तब हुआ जब गांव निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र गुल्ली यादव अपने परिवार संग नीचे दिवाली की तैयारी में व्यस्त थे, तभी अचानक ऊपर की मंजिल पर उनके छोटे बेटे के कमरे में आग लग गई।ग्रामीणों ने जब धुआं उठते देखा तो शोर मचाया। परिवार ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटों ने घर में रखा फर्नीचर, टीवी, फ्रिज, पंखा, कपड़े, बच्चों की किताबें, खाद्य सामग्री और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जला दिया। कमरे की दीवारों और छत पर भी दरारें पड़ गईं।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट रही। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। सूचना मिलने पर अगली सुबह हल्का लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुंचे, उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सिंदुरिया संवाददाता -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट