निचलौल (महराजगंज) सरस्वती देवी महिला पी.जी. कॉलेज टिकुलहियाँ में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बी.एस-सी. की छात्राओं ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और सृजनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग, प्रकाश संश्लेषण, मानव पाचन तंत्र, किडनी का कार्य, अम्लीय वर्षा, नाइट्रोजन साइकिल, ग्लोबल वार्मिंग, न्यूक्लियस, क्लोरोप्लास्ट, जंतु कोशिका, सोलर पावर इरिगेशन सिस्टम, हरितगृह प्रभाव, संयुक्त सूक्ष्मदर्शी, माइट्रोकांड्रिया, डीएनए मॉडल, मायोसिस डिवीजन, मानव मस्तिष्क सहित कई वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रभारी एवं दमकी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील पाण्डेय, रामभोली कन्या इंटर कॉलेज निचलौल के प्रधानाचार्य, एस.एस. इंटर कॉलेज करमही के प्रधानाचार्य, कृषक इंटर कॉलेज डोमा खंड के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य, रामहर्ष इंटर कॉलेज के प्रबंधक, तथा ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। प्रदर्शनी में उपस्थित सभी मॉडल छात्राओं की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के उत्कृष्ट उदाहरण रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया और आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट