महराजगंज। सरस्वती देवी पी. जी. कॉलेज, निचलौल में एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएँ अर्पिता शर्मा और वैष्णवी त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक पवन दूबे और उप प्रबंध निदेशक श्रीमती स्वेतलाना दूबे ने दोनों छात्राओं को सम्मान पत्र और प्रतिक चिन्ह भेंट कर उनकी शैक्षणिक उपलब्धि की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें “शिव शती वियोग” और “कंस वध” पर आधारित नाट्य मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा “होली खेले मसाने में”, “खइके पान बनारस वाला” और “माँ शेरो वाली” जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। साथ ही विभिन्न राज्यों की भाषाओं पर आधारित एकल एवं समूह नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम देर रात 9 बजे तक चलता रहा और इसमें 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, दीपक मिश्रा, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ. कुलदीप पाठक, अमित मिश्रा, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सचितानंद दूबे, गोपाल ओझा, धर्मेन्द्र पटेल, विजय पटेल, उप प्राचार्य आदित्य सिंह, पल्लवी त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, सर्वेश तिवारी, डॉ. राम दरस, संदीप जी, अवनीश पाण्डेय, देवेंद्र पाण्डेय और दीव्य दीपक सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी – विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट