गौसदन की दुर्व्यवस्था उजागर, उच्चाधिकारी पर फिर गिर सकता है गाज

निचलौल(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अचानक पहुंचकर स्थानीय गौसदन की दुर्व्यवस्था का भंडाफोड़ किया। गौसदन के अंदर के हालात देखकर कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
गौ रक्षक दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गौसदन में गायों की देखरेख के नाम पर गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार हो रहा है। गायों के चारे और इलाज पर मिलने वाला बजट कर्मचारियों द्वारा निजी उपयोग में कर लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। हंगामे के दौरान बजरंग दल के शत्रुध्न कसौधन, आलोक तिवारी, गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, राहुल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही उजागर हुई। इसके बाद जिलाधिकारी ने डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। डीपीआरओ ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र कुशवाहा को निलंबित कर दिया और ग्राम प्रधान कृष्णमुरारी को 95(1)जी नोटिस जारी कर दिया।
इस दौरान तहसीलदार अमित सिंह, बीडीओ मिठौरा राहुल सागर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंदर की स्थिति देख निरीक्षण किया। हालाँकि स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उच्चाधिकारियों की भूमिका पर पर्दा डालते हुए केवल छोटे कर्मचारी सचिव पर गाज गिराई गई है। मामले में खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार उच्च अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …