Breaking News

परमिट 9कटे 32 सागवान के पेड़ – अब हुई कार्यवाही, उठे और बड़े सवाल

निचलौल(महराजगंज) सागौन पेड़ की अवैध कटान के मामले में आखिरकार वन विभाग हरकत में आया है। कुछ दिन पहले जहा 9 पेड़ों का परमिट होने के बावजूद 32 सागवान के पेड़ काट दिए गए थे।वहीं अब विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेकर सुपुर्दगी की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही अवैध कटाई के जिम्मेदारों पर केस दर्ज करने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरुआत से ही विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। पहले रेंजर अजीत कुमार ने पूरे प्रकरण पर जानकारी से इनकार किया, फिर 32 की जगह 25 पेड़ काटे जाने की बात कहकर मामले को छोटा दिखाने की कोशिश की। अब कार्रवाई शुरू हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह सिर्फ दिखावा है कठोर कदम उठाए जाते तो इतनी बड़ी अवैध कटान संभव नहीं होती। उनका सवाल है कि जब कैमरे में सबूत मौजूद हैं और जड़ें गवाही दे रही हैं, तो फिर पूरे 32 पेड़ों की कटान विभाग किया नहीं मान रही है।

 

जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …