निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ओपीडी समय के दौरान अस्पताल के मुख्य गेट पर एक निजी एंबुलेंस लाई गई है।निचलौल निवासी पीड़ित अशोक केडिया ने बताया कि उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार, अस्पताल परिसर में उस समय सरकारी एंबुलेंस मौजूद नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने स्वयं की मर्जी से निजी एंबुलेंस मंगाई और अपने पिता को गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।इधर, निजी एंबुलेंस के अस्पताल गेट पर पहुंचने का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत भी कर दी। जबकि परिजनों का कहना है कि यह निजी एंबुलेंस उनकी व्यक्तिगत आवश्यकता पर बुलाई गई थी, इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई भूमिका नहीं थी।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय
Star Public News Online Latest News