निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल का अधीक्षक ही सरकारी अस्पताल को अपनी निजी दुकान बना बैठा है। अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्र सिंह प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अपने सरकारी आवास पर प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं यह पूरा खेल सीएचसी के कैंपस के भीतर हो रहा है, जहाँ डॉक्टर साहब को जनता की मुफ्त सेवा करनी चाहिए थी, लेकिन वह खुलेआम सरकारी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए गरीब मरीजों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार सरकारी अस्पतालों की सुविधाएँ दुरुस्त करने की बातें कर रहे हैं, तो वहीं निचलौल के अधीक्षक खुद ही सरकारी सेवा की आड़ में निजी कमाई का धंधा चला रहे हैं। वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय
Star Public News Online Latest News