निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सेवाएं संचालित मिलीं। इस बीच तीन सिजेरियन मरीज भर्ती पाए गए, कुल 22 मरीजों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया गया तथा 13 सिजेरियन प्रसव संपन्न हुए। वहीं 8 मरीजों की लैब जांच भी की गई। निरीक्षण में एमओआईसी उमेश चंद, स्टाफ नर्स आनंद यादव एवं गीता देवी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया। एसएनसीयू यूनिट में गंदगी पाए जाने और एक भी बच्चा भर्ती न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया।अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब मिली। इस पर सफाई कर्मी रामआदिया प्रसाद का एक माह का वेतन रोका गया और उसे चेतावनी जारी की गई। वहीं वार्ड में औषधियां जमीन पर रखी पाई गईं, जिस पर नाराजगी जताते हुए फार्मासिस्ट सिराजुल को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण टीम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि समस्त लैब टेक्नीशियन एवं एक्स-रे तकनीशियन की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि किसी भी चिकित्सक द्वारा बाहर से पैथोलॉजी जांच या एक्स-रे कराए जाते हैं और बाहरी व्यक्ति को बुलाया जाता है, तो संबंधित चिकित्सक एवं बाहरी व्यक्ति की पहचान कर उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई जाए।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय