गुमशुदगी दर्ज होने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नहर में सर्च किया था ।
सिंदुरिया (महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी नहर में पुल के नीचे पिलर से अटकी एक महिला का शव मिलने से चर्चोओ का बाजार गर्म हो गया है।देखते देखते पुल पर लोगों की भीड़ लग गयी।स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा बाजार निवासी आराधना रौनियार पत्नी स्वप्निल कुमार ( 35 वर्ष ) बीते मंगलवार को करीब 11 बजे रात्रि से गायब हुई थी, सूचना पर स्थानीय पुलिस गुमसशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई थी।आराधना की एक लड़की भी है जो 10 वर्ष की है।शनिवार करीब 4:30 बजे राहगीरों ने सिन्दुरियां चौराहा पुल के नीचे एक महिला का शव देखा और शोर मचाया,देखते देखते पुल पर राहगीरों की भीड़ लग गयी,पुलिस भी पहुचीं और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया।शव की पहचान आराधना पत्नी स्वप्निल निवासी मिठौरा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सक के आधार पर नहर में सर्च अभियान चला कर तलाशी की गई थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। शनिवार को करीब 5:00बजे सूचना मिली कि सिंदुरिया नहर पुल के नीचे एक महिला की लाश अटकी हुई है जिसे एनडीआरएफ की टीम के द्वारा निकाल कर परिजनों से पहचान करायी गई परिजनों ने बताया कि उक्त शव आराधना पत्नी स्वप्निल का ही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News