निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में नामांकन और उपचार से वंचित कर निजी अस्पतालों की ओर भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार, बसूली की एक गर्भवती महिला को आशा कार्यकर्ता ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए बिना ही इलेक्ट्रिक टेंपू से सीधे एक निजी अस्पताल पहुँचा दिया। आशा कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में सुविधा उपलब्ध न कराकर निजी संस्थानों की ओर ले जाया गया। इससे गरीब व जरूरतमंद मरीजों को न केवल आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृत्व सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी उनसे छिन जाता है।आशा मरीज को निजी अस्पताल में पहुंचकर वहां से तुरंत बाद निकल गई इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला से जानकारी लेना चाहे लेकिन ओ मीटिंग में थे।
जिला प्रभारी-विजय पाण्डेय
Star Public News Online Latest News