झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार से झनझनपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की शाम चार बजे दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बागापार चौकी की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेहाव निवासी जनार्दन जरुरी कार्य से बागापार जा रहे थे वे अभी बागापार के पहले ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे शुभम सिंह निवासी ग्राम सभा अजान थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News