निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्रामसभा रुद्रौली में राजवित्त से हो रहे निर्माण कार्यों में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से निजी फर्म के माध्यम से ईंट और राबिश की आपूर्ति दिखाकर हजारों रुपये की हेराफेरी की है। मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई 2025 को विनोद के घर से राधेश्याम के घर तक राबिश टुकड़ा कार्य के नाम पर ₹59,279 का भुगतान एक निजी फर्म के खाते में किया गया। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मात्र 10 ट्रॉली राबिश ही मौके पर डाली गई थी। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ईंट भट्ठों से सीधे सामग्री खरीदने के बजाय निजी फर्मों के नाम पर भुगतान कर सचिव द्वारा कमीशनखोरी का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने जांच की मांग की है। अब सवाल उठ रहे हैं कि बिना वास्तविक आपूर्ति के इतनी बड़ी धनराशि का भुगतान कैसे कर दिया गया? क्या इसके पीछे और भी अधिकारियों की मिलीभगत है?ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच नहीं हुई तो वे ब्लॉक और तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News