जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना चौक पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

महराजगंज:-थाना चौक पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से जमीन संबंधी सभी प्रकरणों पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें संयुक्त रूप से कार्य करें। इससे फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और मामलों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि जमीन संबंधी सभी शिकायतें, चाहे वे थाना स्तर पर प्राप्त हों, आईजीआरएस के माध्यम से आएं या अन्य किसी माध्यम से मिलें, उन्हें थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाए। समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा इन मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …